जल्द ही शादियों और त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. त्योहारों पर आप अपने कपड़ों पर तो ध्यान देती ही हैं लेकिन घर की डेकोरेशन भी खास करती हैं. जैसे जमाना मौडर्न होता जा रहा है, वैसे ही डेकोरेशन के आइडियाज भी बदलते जा रहे हैं. आजकल डेकोरेशन में नए-नए थीम और आइटम्स आ चुके हैं, जिनमें पैसा भी ढेर सारा लग जाता है. ऐसे में आप इसी उलझन में रहती हैं कि आखिर घर को कैसे नया और आकर्षक बनाया जाए. तो चलिए इस बार हम आपकी ये परेशानी दूर किए देते हैं. तो क्यों न आप इस बार कुछ अलग तरह से अपने घर को सजाएं जिसमें खर्च भी कम हो और डेकोरेशन भी मौडर्न स्टाइल में हो.
क्रेन्स डेकोरेशन
इसके लिए आपको ग्लेज पेपर, कलर्ड पेपर और हैगिंग के लिए थ्रेड की जरुरत पड़ेगी. ग्लेज और कलर्ड पेपर की मदद से छोटे-छोटे क्रेन बना लें. फिर इनपर धागा बांध कर इनहें लटका दें.
पेपर फैन डेकोरेशन
यह सबसे आसान आइडिया है. इस से आपके घर को नया लुक मिलेगा और आपके मेहमान इसे देखते रह जाएंगे. इसे बनाने के लिए आप दो रंग के कागज लें और फिर उनके पंखे बना लें और इसे अपने दीवाल पर या दरवाजे पर सजाएं.
पेपर बोट डेकोरेश
हैगिंग पेपर बोट डेकोरेशन भी डेकोरेशन के लिए अच्छा आइडिया है. पेपर की मदद से बोट बनाएं और उन्हें हैगिंग की तरह लटका दें. इसके लिए आप पोल्का डाट्स या स्ट्राइप पेपर भी चुन सकती हैं.
हैंगिंग अम्ब्रेला
इसके अलावा आप हैगिंग अम्ब्रेला से भी अपने घर को सजा सकती हैं. अगर आप थीम के हिसाब से डेकोरेशन करेंगी तो यह सबसे अच्छा आइडिया है. इसके अलावा आप हैंगिंग एलीफैंट डेकोरेशन भी कर सकती हैं.