सर्दियों का मौसम और इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं बालों की नमी को छीन लेती हैं. बालों से नमी चले जाने के बाद वह रूखे और बेजान से हो जाते हैं. जिसकी वजह से बाल झड़ने और डैंड्रफ की समस्या सामने आती है. इस तरह की समस्या से बालों की खूबसूरती भी प्रभावित होती है. बालों को कोमल बनाने और उन्हें प्राकृतिक चमक देने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं. इनका प्रयोग बेहद आसान है.

आइये जाने इसके बारें में-

नारियल का तेल

बालों में नारियल का तेल लगाने से जड़ों को मजबूती मिलती है और उनका रूखापन दूर होता है. हफ्ते में दो बार नारियल के तेल से बालों की मसाज करें. इससे बालों में कोमलता आती है और वो चमकदार भी बनते हैं. बालों में शैंपू करने से एक दिन पहले अपने बालों में नारियल का तेल लगाकर अच्छी तरह मसाज करें.

दही

दही बालों के लिए एक बेहतर औषधि है. दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड बालों को मुलायम बनाने में मददगार है. इसके लिए ताजे दही को बालों में लगाकर 20 मिनट तक रहने दें. बाद में पानी से बाल धो लें. यह डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही उन्हें पोषण देता है. इससे बाल मुलायम व चमकदार भी होते हैं.

बीयर

बीयर बालों में चमक लाने और उन्हें मुलायम बनाने का काम करता है. इसके लिए एक गिलास बीयर को रात भर खुले में रख दें और सुबह नहाने के बाद उससे बाल धो लें. बाल धोने के बाद दस मिनट तक बालों को शावर कैप से ढंक दें. बाद में प्लेन वाटर से बाल धो लें और सूखने दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...