मैं 20 साल की युवती हूं. अपने पतले बालों को ले कर बहुत परेशान हूं. पतले बालों के कारण कोई भी हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हूं. बालों को घना दिखाने का कोई उपाय बताएं?
आप बालों को घना दिखाने के लिए औयलफ्री शैंपू का प्रयोग करें. बालों को धोने के बाद जब उन्हें सुखाने लगें तो सिर के आगे की ओर कर के ही सुखाएं. इस के अलावा ऐसे शैंपू का भी प्रयोग करें जो बालों में वौल्यूम दे.
*
मेरे चेहरे पर छोटेछोटे व्हाइट हैड्स हैं, जिन के कारण चेहरा भद्दा दिखता है. क्या स्क्रबिंग के अलावा कोई और उपाय है?
चेहरे को धोने के लिए साबुन के बजाय फेसवाश का प्रयोग करें और अपना पर्सनल तौलिया यूज करें. नहाने के बाद नाक के हिस्से वाले भाग को तौलिए से ऊपर की दिशा में पोंछें. इस से बेहतर परिणाम मिलेगा.
*
मैं 25 वर्षीय युवती हूं. अपने सांवले रंग को ले कर बहुत परेशान हूं. चेहरे का रंग साफ करने का कोई घरेलू उपाय बताएं?
आप नीबू, हलदी व चंदन को मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इस के अलावा कच्चे दूध में पिसे बादाम व संतरे के छिलकों का पाउडर मिला कर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर सप्ताह में 2 बार लगाएं. इस से त्वचा को नरिशमैंट तो मिलेगा ही, त्वचा के रंग में भी निखार आएगा.
*
मैं 28 वर्षीय युवती हूं. 2 महीने बाद मेरी शादी है. चेहरे पर बहुत दागधब्बे हैं व ग्लो भी नहीं है. क्या करूं, कोई उपाय बताएं?
विटामिन सी युक्त क्रीम का प्रयोग करें. साथ ही दही, नीबू व बेसन का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो भी आएगा और दागधब्बे भी हट जाएंगे.