मेरी उम्र 20 वर्ष है. मैं अपने बालों को ले कर बहुत परेशान हूं. उन में स्पिलिट एंड्स हैं, जिन की वजह से बाल बिलकुल रूखे लगते हैं. जो भी हेयरस्टाइल बनाऊं खराब दिखता है. कृपया कोई उपाय बताएं ताकि मैं भी मनचाहा हेयरस्टाइल बना सकूं?
दोमुंहे बालों की समस्या से नजात पाने के लिए आप नियमित हेयरकट कराएं और बालों को सन ऐक्सपोजर से बचाएं. घर से बाहर निकलते समय स्टोल या स्कार्फ का प्रयोग करें. बालों में हेयर ड्रायर का प्रयोग ज्यादा न करें. उन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें. इस के अलावा चाहें तो ब्यूटीपार्लर जा कर स्पिलिट एंड्स निकलवा भी सकती हैं.
*
मैं कालेज में पढ़ती हूं. मेरे घुटनों और कुहनियों का रंग शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा अधिक गहरा है. इस वजह से मुझे स्लीवलेस व शौर्ट ड्रैसेज पहनने में हिचक होती है. बताएं क्या करूं जिस से घुटनों और कुहनियों का रंग साफ हो जाए?
घुटनों व कुहनियों के रंग को साफ करने के लिए इमली के पानी में 2 चम्मच पिसी कलौंजी, 2 चम्मच दही, 2 चम्मच ओट्स व 2 चम्मच चावल का आटा मिला कर पेस्ट बना लें. फिर इस से घुटनों व कुहनियों की स्क्रबिंग करें. इस से इन जगहों की टैनिंग दूर होगी और वहां की त्वचा का रंग साफ हो जाएगा.
*
मैं स्कूल की छात्रा हूं. मैं जब भी वैक्सिंग कराती हूं, तो मेरी बांहों व पीठ पर छोटेछोटे दाने हो जाते हैं. इन दानों की वजह से हाथ और पीठ भद्दी दिखती है. कृपया सुझाव दें कि मैं क्या करूं जिस से वैक्सिंग के बाद बांहों और पीठ पर दाने न हों?