मैं 30 वर्षीय महिला हूं. मेरी समस्या यह है कि बरसात के मौसम में मेरे काले घने बाल बेजान और चिपचिपे से हो जाते हैं और सिर में खुजली भी होती है. ऐसा कोई उपाय बताएं जिस से मेरे बाल बरसात के मौसम में भी खिलेखिले और संवरे दिखें?
बरसात के मौसम में नमी के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और सिर में खुजली भी होती है. इन परेशानियों से बचने के लिए आप 1 कप कुनकुने पानी में 2 बड़े चम्मच सिरका डालें और बालों को शैंपू करने के बाद सिरके के पानी से धो कर सूखने दें. सिरके में मौजूद एंजाइम्स जीवाणुओं को मारते हैं, जिस से खुजली की समस्या से राहत मिलती है और बाल चिपचिपे नहीं होते.
*
मैं 40 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे चेहरे पर कालेकाले धब्बे हो गए हैं. इन की वजह से चेहरा बहुत खराब दिखता है. इन्हें मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. कृपया चेहरे के इन काले दागधब्बों को हटाने का घरेलू उपाय बताएं?
आप खीरा, पपीता और टमाटर का रस बराबर मात्रा में ले कर उसे अच्छी तरह मिला कर चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो दोबारा चेहरे पर लगाएं. इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा 7-8 दिन लगातार करें. इस से चेहरे के धब्बों में भी कमी आएगी और त्वचा भी निखरेगी.
*
मैं कालेज में पढ़ने वाली छात्रा हूं. घर से बाहर मुझे बंद फुटवियर अधिक सुविधाजनक लगते हैं, इसलिए मैं हमेशा बंद जूते या सैंडल ही पहनती हूं. लेकिन शाम को घर जा कर जब मैं जूते खोलती हूं तो पैरों से बहुत बदबू आती है. बताएं मैं क्या करूं जिस से मेरी इस समस्या का समाधान हो जाए?