चेहरे की रौनक बढ़ाने और चेहरे को सही आकर में रखने के लिए आज कल फेस टूल्स या ब्यूटी टूल्स का काफ़ी इस्तेमाल किया जा रहा है. टीनएजर से लेकर एडल्ट्स सभी इन टूल्स का प्रयोग करते हैं. ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर रौनक आती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छे से आपकी स्किन में अब्सोर्ब होते हैं. आप अपनी स्किन को ग्लोइंग ओर जवां रखने के लिए ब्यूटी केयर टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये टूल्स अलग अलग प्रकार के हीलिंग स्टोन कि मदद से बनाए जाते हैं और हर टूल की अलग खासियत होती है. चलिए जानते हैं इन सभी ब्यूटी टूल्स के बारे में -
1). फेस रोलर (face roller)-
स्किन केयर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल फेस रोलर है. इसका इस्तेमाल करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपकी स्किन में किसी भी प्रोडक्ट को अच्छे से सोखने की क्षमता बढ़ जाती है और उन प्रोडक्ट्स का प्रभाव भी बढ़ जाता है. फेस रोलर के रोज़ाना इस्तेमाल से फाइन लाइन और रिंकल्स (झुर्रियां) जैसी समस्याएं भी धीरे धीरे खत्म हो जाती हैं. फेस रोलर कई प्रकार के मटेरियल से बने होते हैं जैसे कि जेड, रोज़ क्वार्ट्ज, अमेथिस्ट या मेटल. अपने स्किन प्रॉब्लम के अनुसार इनको खरीदा जा सकता है और इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. रोलर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर सेरम या मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं और फिर दस मिनट तक मसाज करें.