सर्दियों में आमतौर पर होंठों की नमी खत्म हो जाती है जिस से होंठ खिंचेखिंचे से लगते हैं. कई बार तो होंठ इतने ड्राई हो जाते हैं कि उन की ऊपर त्वचा निकलने के कारण उन में दर्द होने लगता है. ऐसे में होंठों की मुसकान तो गायब होती है साथ ही इस का हमारी सुंदरता पर भी असर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि होंठों की प्रोपर केयर हो और वो तभी संभव है जब आप स्ट्रोबैरी एैक्सट्रैक्ट वाले लिप बाम का उपयोग करें.
यहां तक कि स्ट्रोबैरी एैक्सट्रैक्ट के फायदों को देखते हुए आजकल बाजार में इस से बने प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज उपलब्ध हैं, जिन का उपयोग कर आप अपने होंठों को ड्राई होने से बचा पाएंगे.
हिमालया स्ट्रोबैरी शाइन लिप केयर
- इस का मौइश्चर फार्मूला आप के होंठों को सौफ्ट रखने का काम करता है.
- नमी प्रदान करने के साथसाथ यह लिप्स के लिए नैचुरल ग्लोस का भी काम करता है. हिमालया स्ट्रोबैरी शाइन लिप बाम में किसी तरह के प्रिजर्वेटिव, सिलिकौंस या मिनरल औयल्स का प्रयोग नहीं किया जाता. इस में 100% प्राकृतिक रंग का इस्तेमाल है.
- हिमालय लिप बाम में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और नैचुरल ऐक्टिव्स प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह होंठों पर वातावरण का प्रतिकूल असर नहीं पड़ने देता.
- इस में मौजूद स्ट्रोबैरी सीड औयल जो फैटी ऐसिड का अच्छा स्रोत होने के कारण यह स्किन के मौइश्चर को बैलेंस रखने का काम करते हैं.
- विटामिन ई की भरपूर मात्रा होंठों की प्राकृतिक चमक को बरकरार रखने का काम करती है.