गर्मियों में त्वाचा की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. गर्मी में धूप से बचना बेहद मुश्किल होता है. कभी-कभी न चाहते हुए भी आपको किसी न किसी जरूरी काम से घर के बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग धूप और लू से सुरक्षित रहने के लिए फुल स्लीव कपड़ों से लेकर सनग्लास लगाने तक सभी तरीके आजमाते हैं. लेकिन त्वाचा को हर हिस्से को धूप से बचाना मुश्किल होता है. इसलिए कई लोग बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते है.
आइए आपको बताते हैं Best Summer Sunscreen Cream
- Good Vibes Sunscreen Gel Cream
गुड़ वाइब्स सनस्क्रीन वाटर वेस्ड सनस्क्रीन है. ऑयल फ्री सनस्क्रीन जो धूप के किरणों से बचाता है. गुड़ वाइब्स सनस्क्रीन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है.
2. Lotus herbal Safe Sunscreen gel
गर्मियों के लिए आप लोटस हर्बल के इस सनस्क्रीन जेल को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं इसे लगाने के बाद आपकी स्किन धूप से प्रोटेक्ट हो जाती है, जैसे कि धूप स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. यह आपकी स्किन को धूप से बचाएगा क्योंकि इसमें 50 पीए+++ होता है.
3. Mamaearth Ulta light Sunscreen
यह Mamaearth Sunscreen सबसे ज्यादा बिकने सनस्क्रीन में से एक है. यह आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती हैं. इसे लगाने के बाद 6 घंटे तक चलती हैं. यह best sunscreen for face भी हैं . इसका इस्तेमाल ऑयली और मुहांसे वाली त्वचा पर कर सकते है.
4. Wow Skin Science Sunscreen
इसमे एसपीएफ 55 के साथ बने इस लोशन में एवोकाडो के गुण मौजूद हैं, जो आपको धूप की किरणों से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने देगा. इसे घर से बाहर निकलने से पहले जरूर स्किन पर लगाएं.