कोरोना से पहले नोएडा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दीप्ति काफी खुश थी. क्योंकि एक तो पार्लर चलाने
का पैशन और दूसरा उसके यहां कस्टमर्स की लाइन लगी रहती थी. क्योंकि भले ही उसका पार्लर छोटा
था, लेकिन अनुभवी स्टाफ होने के कारण सब उसके पार्लर में ही सर्विस लेना पसंद करते थे. लेकिन
किसी को क्या पता था कि समय कब पलट जाएगा. जैसे ही कोरोना ने दस्तक दी मानो पार्लर्स पर तो
कहर ही टूट गया हो. फिर चाहे उसमें दीप्ति का पार्लर हो या फिर किसी और का. क्योंकि पार्लर्स को बंद
करने के आदेश जो आ गए थे. और जब खुले भी तो लोगों के मन में इतनी दहशत थी कि लोग पार्लर जाने
से कतराने लगे थे. ऐसे में भले ही अब पार्लर्स में जरूरत से ज्यादा सावधानियां बरती जा रही हैं , लेकिन
यह कहना गलत नहीं होगा कि ये समय पार्लर वालों के लिए चुनौतियों भरा है. फूंकफूंक कर कदम रखने
के बावजूद भी कस्टमर्स पार्लर में आने से कतराने लगे हैं, लुभाने ऑफर्स भी उन्हें अपनी और नहीं खींच
पा रहे हैं .
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: घर पर करें अपने बालों में हाई लाइट कलर
तो जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट दीप्ति से कि इन दिनों पार्लर्स कैसीकैसी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं -
- स्पेस की दिक्कत
जहां बड़े पार्लर्स खुद को ऐसे समय में संभाल नहीं पा रहे हैं , जिसके कारण वे बंद हो गए हैं , वहीं छोटे
पार्लर्स खुद के वजूद को जीवित रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनके सामने स्पेस की सबसे बड़ी समस्या सामने आ खड़ी हो गई है. क्योंकि जहां इस समय सोशल डिस्टैन्सिंग के कारण दूरी
बनाने में ही समझदारी है, वहीं स्पेस की दिक्कत होने के कारण वे एक बार में सिर्फ 1-2 लोगों को ही
एंटरटेन कर पा रहे हैं. और वो भी काफी सावधानियां बरत कर. जिसके काऱण कमाई कम और लागत
ज्यादा आ रही है.