नेल पौलिश लगाने से आपकी उंगलियों की सुंदरता बढ़ती हैं. पर इन्हें लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए. आमतौर पर नेल पौलिश उंगलियों के किनारे चिपक जाते हैं. अगर आप भी नेल पौलिश छुड़ाना चाहती हैं तो आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे आप आसानी से छुड़ा सकती हैं.

5 टिप्स: गरमी में कच्चे दूध से स्किन को बनाएं और भी खूबसूरत

  1. सिरका

सिरके का उपयोग भी नेल पौलिश छुड़ाने के लिए किया जा सकता है. कौटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें. इससे नेल पौलिश पूरी तरह छूट जाएगी.

सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

2. टूथपेस्ट

अगर नेल पौलिश पूरी तरह ना छूट रही हो तो नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें. धीरे-धीरे इसे कौटन से रगड़ें. नेल पौलिश छूट जाएगी.

3. नेल पौलिश

नेल पौलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें. नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा. अब आप आराम से नेल पौलिश लगा सकती हैं.

4. गर्म पानी

गर्म पानी से भी नेल पौलिश को छुड़ाया जा सकता है. एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें. उसके बाद कौटन से मल लें. पुराना नेल पौलिश उतर जाएगा.

स्मार्ट मेकअप टिप्स: गरमी में करें सीसी क्रीम से दोस्तीं

 

posted by- saloni

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...