लेखिका- आभा यादव
वैसे तो बाजार में बालों के ट्रीटमैंट के लिए कई तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं पर महंगे होने के साथ साथ उन में कैमिकल्स भी होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बालों को नुकसान से बचाने के लिए मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी कुछ होममेड हेयर मास्क बता रही हैं.
जानें बालों के प्रकार
कोई भी हेयर मास्क चुनने से पहले अपने बालों के प्रकार को जानना जरूरी होता है. बाल 3 प्रकार के होते हैं- ड्राई हेयर, औयली हेयर और नौर्मल हेयर.
ड्राई व दोमुंहे बाल होने के कारण
बालों को सुरक्षित रखने वाले प्रोटैक्टिव क्यूटिकल्स जब कम या खत्म हो जाते हैं अथवा बालों का नैचुरल औयल स्कैल्प से बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाता तब बालों के सिरे रूखे हो फट कर दोमुंहे हो जाते हैं.
स्ट्रौंग हेयर कलर व हेयर ड्रायर का प्रयोग, तेज धूप या हवा में रहने और बहुत तेजतेज कंघी करने पर भी बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है, जिस से वे दोमुंहे हो जाते हैं.
धातु के कंघे का इस्तेमाल करने, गीले बालों में कंघी करने, बहुत देर तक बालों में तौलिया बांधे रखने या गीले बालों को तौलिए से झाड़ते हुए पोंछने पर भी वे दोमुंहे हो जाते हैं.
सोते समय साटन का तकिया प्रयोग करने से भी बाल दोमुंहे हो जाते हैं. खाने में पौष्टिकता की कमी होने से भी बाल रूखे व दोमुंहे होते हैं.
परांदे या रिबन के इस्तेमाल से भी बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है. ज्यादा हेयरपिन लगाने से भी बालों को नुकसान पहुंचता है.