फ्लिप फ्लौप्स पैरों के लिए काफी आरामदायक मानी जाती हैं. दिनभर जूते या सैंडिल पहनने के बाद फ्लिप फ्लौप्स पहनना काफी सुखद लगता है. लेकिन सवाल उठता है कि सही फ्लिप फ्लौप्स कैसे चुनें. गलत फ्लिप फ्लौप्स के चयन से आप फ्लैट फीट सिंड्रोम के शिकार हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि फ्लिप फ्लौप्स का चयन सावधानीपूर्वक किया जाए.

फ्लिप फ्लौप्स का सही चुनाव कैसे करें

फ्लिप फ्लौप्स खरीदते समय अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हलकीफुलकी आउटडोर गतिविधियों के लिए ऐसी फ्लिप फ्लौप्स का चयन करें जो आप की जरूरत पर खरी उतरें. यदि आपको इन का इस्तेमाल कम समय के लिए करना है तो मुलायम फ्लिप फ्लौप्स का चयन करें. लेकिन अगर आप इन्हें पहन कर ज्यादा चलना चाहते हैं तो ऐसी फ्लिप फ्लौप्स पहनें जो मजबूत हों और आप के पैरों को अच्छी तरह सहारा दे सकें.

सोल जांचें

फुटवेयर को ‘फुटबैड’ भी कहा जाता है, इसलिए फुटवेयर का सोल किस मैटेरियल का है, यह सब से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है. प्लास्टिक फोम का सोल तलवों को उपयुक्त सहारा नहीं दे पाता.  कुछ समय पहनने के बाद यह दब कर पतला हो जाता है और आसानी से फट जाता है. एथिलीन और विनाइल एसिटेट के कोपौलीमर इवीए (इथिलीन विनाइल एसिटेट) का सोल सब से अच्छा माना जाता है. यह मुलायम और लचीला होता है तथा पैरों के लिए उपयुक्त व आरामदायक है.

सोल का डिजाइन

जब आराम और सही फिटिंग की बात आती है तो सही सोल के चयन के साथ सोल का डिजाइन भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है. कुछ सोल नीचे से चिकने होते हैं इस से उन के गीली सतह पर फिसलने

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...