हम अपना ज्यादातर वक्त चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने में निकाल देते हैं, लेकिन हाथों की त्वचा की तरफ ध्यान नहीं देते. ऐसे में हमारे हाथ रुखे और सख्त नजर आते हैं. आप तो जानती ही होंगी कि हमारे हाथ बाहरी चीजों के संपर्क (जैसे सूरज की रौशनी, घर के काम- कपड़े बर्तन धोना, साफ सफाई, खाना बनाना आदि) में आने की वजह से सूखे और सख्त हो जाते हैं. उनमें दरारें आ जाती है और फटने लगती है.फटे हाथों की वजह से आपकी पूरी पर्सनालिटी पर असर पड़ता है.

अब सवाल ये उठता है कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए. ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो रूखे और फटे हाथों को ठीक करने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

बेकिंग सोडा और कोकोनट आयल

का स्क्रब बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएशन प्रोपर्टी पायी जाती है जो त्वचा से डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं. ये डेड स्किन ही आपकी त्वचा को बेजान और काला कर देते हैं. कोकोनट आयल आपकी स्किन को भीतर तक पोषण और नमी देता है. एक बाउल में ¼ कप बेकिंग सोडा लें और उसमें ½ कप नारियल का तेल डालें. अगर नारियल का तेल थोड़ा जमा हुआ है तो उसे हल्का गर्म करके इस्तेमाल करें. इन दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं. इसे अपने हाथों में लगाएं और स्क्रब करने के लिए सर्कुलर मोशन में 30 सेकंड तक हल्के हाथों से रगड़ें. इसे कुछ मिनट तक के लिए छोड़ दें. अंत में हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हुए इसे फिर से रगड़े और साफ कर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...