आमतौर पर हम फेस मेकअप पर ध्यान देते हैं और लिपस्टिक को इग्नोर कर देते हैं जिस से चेहरे पर वो रौनक व ग्लो नहीं आ पाती जो आनी चाहिए थी. जबकि लिपस्टिक का मेकअप में महत्त्वपूर्ण रोल होता है. सिंपल लिपस्टिक भी पूरे चेहरे की रंगत बदल कर रख देती है. तो ऐसे में जरूरी है कि मेकअप को फाइनल टच दें लिपस्टिक से.
मेकअप ऐक्सपर्ट भी मानते हैं कि लिपस्टिक गेम चेंजर की तरह होती है. भले ही हम इसे आखिर में लगाते हैं लेकिन यह सब से महत्तवपूर्ण व जरूरी स्टेप होता है, जो पूरे चेहरे की रंगत को बदलने का काम करता है.
आजकल मार्केट में ढेरों लिपस्टिक की वैराइटी हैं जो चेहरे पर अलगअलग इफैक्ट डालती हैं. इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी लाइकिंग व फिनिशिंग के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक यूज करना चाहती हैं.
लिपस्टिक के टाइप
मैट लिपस्टिक, टिके लंबे समय तक: मैट लिपस्टिक अलग ही प्रभाव डालती है. खासकर इस का मैट फिनिश वैलवटी टैक्स्चर व बेहतर कलर आउटपुट महिलाओं को काफी पसंद आता है.
यह लिपस्टिक खास कर पिगमैनटिड लिप्स के लिए काफी बैस्ट है. इस के लिए नायका बताता है कि आप नायका सो मैट लिपस्टिक कलैक्शन का यूज कर सकती हैं.
लिप क्रीम दे ऐक्स्ट्रा मौइश्चर: कई बार मौसम में आए बदलाव के कारण हमारे लिप्स ड्राई हो जाते हैं जिस के लिए जरूरत है लिप्स को मौइश्चर प्रदान करने की और उस के लिए लिप्स क्रीम से बैस्ट कुछ नहीं. क्योंकि उस में वैक्स व हाई औयल कंटैंट होने के कारण ये लिप्स को ऐक्स्ट्रा मौइश्चर प्रदान करने का काम करते हैं. इसे आप रोजाना लगा कर काफी अच्छा फील कर सकती हैं.