मेकअप से चेहरे की सुंदरता में चार चांद लग जाते है और आजकल ग्लिटर चेहरे के लिए नम्बर एक मेकअप एक्सेसरी में से है. ग्लिटर मेकअप की मदद से आप एक नए लुक में दिखाई देती हैं.
अगर आप पार्टी या फंक्शन में अलग लुक पाना चाहती हैं तो ग्लिटर मेकअप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह सिंपल मेकअप से बिल्कुल अलग है. ब्राइट थीम का यह मेकअप फेस को गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ज्यादातर शादी, पार्टी और स्पेशल फंक्शन पर ही यह मेकअप किया जाता है. ग्लिटर को बिल्कुल सही तरीके से लगाना भी एक कला है. आइए जानते हैं आकर्षक दिखने के लिए ग्लिटर को सही तरीके से लगाने के तरीके के बारे में.
आंखों पर ग्लिटर लगाने का तरीका
आंखे चेहरे का बहुत ही हाईलाईटेड हिस्सा होती हैं, इसलिए आंखो के मेकअप पर विशेष रूप से ध्यान दें. आंखों का मेकअप करते समय आंखो के इनर कॉर्नर पर मैटेलिक शाइन जरूर एड करें. ऐसा करने से आपकी आंखे ब्राइट लगने लगेंगी. ग्लिटर आईशैडों को बेहद सावधानी पूर्वक लगाना होता है. इसे लगाने के लिए टिप या ग्लिटर एप्लीकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए. पलकों पर शेड लगाने से पहले हल्का शेड करें और उसके बाद प्रॉपर लगाएं. इसे लगाते समय हिलें नहीं और न ही पलकों को झपकाएं. अगर आप ग्लिटर आईशेडो को लगाने से पहले बेस कलर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे ग्लिटर में एक्स्ट्रा चमक आती है.
बालों में ग्लिटर
बालों को कलर करना तो अब भी फैशन के हॉट ट्रेंड में है, लेकिन ग्लिटर से बालों को सजाना उससे भी ज्यादा ट्रेंडी है. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है और हो सकता है ये ट्रेंड हर किसी को पसंद न आए, लेकिन फैशन के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले फैशनपरस्तों को ये क्रेजी स्टाइल जरूर पसंद आएगा.