बहुत सी लड़कियों को चेहरे पर ढेर सारा मेकअप लगाना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं होता. पर फिर भी उन्‍हें चेहरे पर हल्‍का सा फेस पाउडर लगाना पसंद होता है क्‍योंकि यह उनके चेहरे को आर्टिफीशियल लुक नहीं देता.

पर क्‍या आप जानती हैं कि कुछ फेस प्रॉडक्‍ट ऐसे होते हैं जिनके बार बार उपयोग से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और तो और उसमें कैंसर पैदा करने वाले फ्री रैडिकल्‍स होते हैं. इन सब चीजों से बचने के लिये आपको प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करना चाहिये.

आज हम आपको घर पर फेस पाउडर बनाना सिखाएंगे, जिसे यूज करने के बाद आपको बाजारू फेस पाउडर बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं लगेगा. आइये जानते हैं इसकी विधि.

लाइट शेड के लिये सामग्री

2 चम्‍मच अरारोट पाउडर या कार्नस्‍टार्च पाउडर

1/4 टीस्‍पून कोको पाउडर आप कॉफी पाउडर का भी यूज कर सकते हैं

1/6 टीस्‍पून दालचीनी पाउडर

 कुछ बूंद सुग‍न्‍धित तेल की

मीडियम शेड के लिये सामग्री

3 चम्‍मच आरारोट पाउडर या कार्नस्‍टार्च पाउडर

1.5 टीस्‍पून कोको पाउडर

1/4 टीस्‍पून दालचीनी पाउडर

 कुछ बूंद सुग‍न्‍धित तेल की

डार्क शेड के लिये सामग्री

2 चम्‍मच आरारोट पाउडर या कार्नस्‍टार्च पाउडर

2.5 चम्‍मच कोको पाउडर

1/4 चम्‍मच कार्न स्‍टार्च पाउडर

 कुछ बूंद सुग‍न्‍धित तेल की

विधि

- सबसे पहले आरारोट पाउडर लेंगे और फिर इसी में हम दूसरी सामग्रियां मिलाएंगे.

- इसमें धीरे धीरे और छोटी मात्रा में ही सामग्रियां मिलाएं. यानी आपको जैसा शेड चाहिये, उसी हिसाब से सामग्री की मात्रा भी मिलाएं.

- फिर इसमें सुगन्‍धित तेल मिला कर पाउडर को एक डिब्‍बी में डाल कर दबा दें. यह देखने में बिल्‍कुल कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर की तरह होना चाहिये.

- इसे यूज करने के लिये आपको मोटे ब्रश का यूज करना चाहिये.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...