घुंघराले बाल देखने में जितने अच्‍छे लगते हैं उन्हें मैनेज करना उतना ही मुश्‍किल होता है. घुंघराले और फ्रिजी बालों को लड़कियां अक्सर बांध कर रखती हैं ताकि उनके बाल उलझ न जाएं. अगर आपके बाल भी (घुंघराले) कर्ली हैं तो अपनाइये यहां दिये गए कुछ प्राकृतिक उपचार और पाइये छुटकारा इन उलझे बालों से.

हौट आयल ट्रीटमेंट

जिनके बाल घुंघराले हैं उन्हें खास तौर पर सप्ताह में एक बार हौट आयल ट्रीटमेंट जरुर करना चाहिये. 2-3 चम्‍मच बादाम तेल या नारियल तेल को गरम कीजिये और अपने सिर पर लगाइये. इसको रात भर ऐसे ही रहने दें और दूसरी सुबह धो लें. अगले दिन बाल सुंदर और मैनेजबल हो जाएंगे.

curly hair

केला

एक केला मैश करें और उसे 2 चम्‍मच बादाम या एवाकाडो तेल के साथ मिलाएं. यह सब अपने बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. जब आप बालों को धो लेंगी तब आपको अपने बालों में अंतर मिलेगा. इससे आपके बाल मैनेजेबल, चिकने और चमकदार हो जाएंगे.

curly hair

अंडा और दही

अंडे का सफेद भाग बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर होता है. 2-3 अंडे की सफेदी को 2 चम्‍मच दही में मिला कर लगाएं. इसके बाद 10-15 मिनट के बाद सिर धो लें. इसके प्रयोग से बाल चमकीले और मुलायम हो जाते हैं.

curly hair

मायोनीज

कृत्रिम कंडीशनर के अलावा मायोनीज का प्रयोग अपने घुंघराले बालों के लिए करें. यह काफी अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर है जो कि लंबे समय तक स्थायी प्रभाव छोड़ता है. अपने बालों में जड़ से ले कर टिप तक मायोनीज लगाएं. इसे 20-45 मिनट के लिए रहने दें और फिर इसे पानी से धो दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...