अगर आप ध्यान दें तो आजकल सभी महिलाएं केमिकल्स की जगह केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित हो रही हैं.

ये बात तो आपको पता ही होगी कि कुदरती खूबसूरती महंगे प्रोडक्ट्स की मोहताज नहीं होती, जैविक पदार्थों से भी आप अपनी ब्यूटी को सुरक्षित रख सकती हैं. ऑरगैनिक प्रोडक्ट्स यानि कि प्राकृतिक तत्व, कुदरती तरीके से आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं .

जब से ऑरगैनिक इन्ग्रीडिएंट्स की मदद से ब्यूटी ट्रीटमेंट का ये ग्रीन ब्यूटी कॉनसेप्ट ट्रेंड में आया है तब से ब्यूटी की दूनिया में खूब धूम मची हुई है.

किगेलिया फ्रूट

अफ्रीका में उगने वाला ये फ्रूट स्किन के लिए बेहद लाभकारी है . इससे निकलने वाला तेल सदियों से पावरफुल एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट के तौर पर इस्तेमाल होता आ रहा है, जिसमें मौजूद हैं फार्मिंग प्रोपर्टीज. अफ्रीका की लगभग सभी महिलाएं काफी लंबे समय से इस तेल को नेचुरल ब्रेस्ट फर्मर के तौर पर इस्तेमाल करती आ रही हैं. इसके अलावा ये मैजिकल तेल आपको दाग धब्बों रहित त्वचा देने में भी सक्षम है.

हल्दी

बरसों से हल्दी भारतीय संस्कृति में खूबसूरती निखारने के लिए जानी जाती है . हल्दी ना सिर्फ आपके स्किन टोन को निखारने के काम है आती है बल्कि चेहरे पर हेल्दी ग्लो भी लाती है. इसमें मौजूद एंटी इनफ्लेमेटरी तत्व और एंटी आक्सिडेंट्स स्किन की रक्षा करते है और डैमेज से भी बचाते हैं.

ब्लू कैमोमाईल

एंटी बैक्टेरियल होने के कारण ब्लू कैमोमाईल सेंस्टिव स्किन के लिए बेहद उपयोगी है. ये स्ट्रेस से बचाता है और स्किन में होने वाली जलन को भी शांत करता है

ग्रेप फ्रूट

ग्रेप फ्रूट आजकल सभी ब्यूटी कॉन्शस महिलाओं की पसंद बना हुआ है. हालीवुड से लेकर बालीवुड तक ज्यादातर एक्ट्रेसेस ग्रेप फ्रूट से बने एसेंशियल आयल का प्रयोग करती हैं. ग्रेप फ्रूट में खास बात ये है कि इसके प्रयोग से आपकी स्किन ऐजलेस लगने लगती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...