क्‍या आप हर दिन सुंदर दिखना चाहती हैं, और इसके लिए आपको हर दिन मेकअप भी करना पड़ता है. कॉलेज हो या ऑफिस, अगर आपको मेंटेन रहना है तो मेकअप करना जरूरी हो जाता है.

सही कॉस्‍मेटिक का इस्‍तेमाल सही तरीके से करके, आप चेहरे और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाएं रह सकती हैं. बस इसके लिए आपको परफेक्‍ट नॉलेज होनी चाहिए. मेकअप में ट्रासंफॉर्मेशन की अद्भुत क्षमता होती है, बेकार सा भी दिखने वाला कोई इंसान सुंदर लगने लग सकता है.

लेकिन अगर आप एक हद से ज्‍यादा मेकअप करती हैं तो चेहरे और त्‍वचा पर बुरे प्रभाव भी पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि गलत तरीके से और आउटडेटेड प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करने से आपको क्‍या-क्‍या समस्‍याएं हो सकती हैं.

1. पलकें झड़ जाना

आंखों में बहुत ज्‍यादा मेकअप करने पलकें झड़ने का खतरा बना रहता है क्‍योंकि प्रोडक्‍ट में कैमिकल पड़ा हुआ होता है.

2. ड्राई आंखें

ज्‍यादा आंखों का मेकअप करने से रूखापन आने की समस्‍या हो जाती है. ये दिक्‍कत आंखों में सबसे ज्‍यादा होती है. कई बार आंखों में किरकिरी भी मचने लगती है.

3. तैलीय त्‍वचा

त्‍वचा में ऑयल आने का सबसे बड़ा कारण ज्‍यादा मेकअप करना भी हो सकता है क्‍योंकि मेकअप करने से त्‍वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं और उनमें धूल आदि भरी रह जाती है, जो बाद में पसीने और तेल के निकलने का कारण बनते हैं.

4. दाने

चेहरे पर मेकअप ज्‍यादा करने से दाने बहुत हो जाते हैं. इसलिए, सलाह दी जाती है कि रात को सोने से पहले मेकअप को अवश्‍य उतार लें.

5. एलर्जी

कई बार त्‍वचा में रैशेज, दाने या अन्‍य चर्म रोग भी हो जाते हैं जो किसी न किसी प्रकार की एलर्जी होती है. मेकअप से ये अक्‍सर होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...