आजकल जीरो साइज और स्किनी लड़कियों का जमाना है. लेकिन स्किनी लड़कियां अपनी स्किनी बै्रस्ट और स्किनी हिप को ले कर हीनता महसूस करने लगती हैं. उन के कौन्फिडैंस को बनाए रखने के लिए देशीविदेशी फैशन डिजाइनर और अंडरगारमैंट्स प्रोडक्शन हाउस नित नए प्रोडक्ट बाजार में ला रहे हैं. वे न केवल विभिन्न डिजाइनों और रंगों की पैडेड ब्रा बाजार में ले आए हैं, बल्कि सपाट कूल्हे को 36, 38 दिखाने के लिए पैडेड पैंटी और पैंटी एन्हान्सर्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं.
पैडेड ब्रा
पश्चिमी दिल्ली की वीरजी ऐंड संस नाम के अंडरगारमैंट्स हाउस की मालकिन मनमीत कौर का कहना है, ‘‘छोटी ब्रैस्ट वाली लड़कियां भी स्पैशल डिजाइन की गई पैडेड ब्रा से अपनी लो कट डै्रस में अपनी क्लीवेज उसी तरह दिखा सकती हैं जैसे कि भारी ब्रैस्ट वाली. विदेशी पैडेड ब्रा अधिकतर बिना सिलाई के बिना जोड़ के एक फोम से बनी होती है. इस से फायदा यह होता है कि तंग टीशर्ट और पतली शर्ट के नीचे ब्रा की सिलाई की लाइनें नजर नहीं आतीं. जिन की ब्रैस्ट काफी कम है वे डबल पैडेड ब्रा का चुनाव कर सकती हैं. ऐसी ब्रा में डबल फोम लगा हुआ होता है.’’
जैल साटिन पुशअप ब्रा
इस में ब्रा के अंदर जैलयुक्त कप और ऐसा फैब्रिक लगा होता है, जो आप की ब्रैस्ट को ऐसा उभार देता है जैसे कि नैचुरल हैवी बै्रस्ट हो. यह स्टै्रपलैस भी आती है और बैकलैस ड्रैसेस को बहुत सुंदर शेप देती है.
रिमूवेबल पैडिंग
सिलिकौन पैडिंग की तरह यह पैडिंग होती है लेकिन यह कपड़े से बनी होती है. इस के लिए अलग से ब्रा बनी होती है, जिस में पाकेट होती है. जब जरूरत हो तब इन जेबों में यह पैडिंग डाल लें. ये ऐसी महिलाओं के लिए बहुत प्रभावी है, जिन का एक स्तन छोटा हो और एक बड़ा हो या ऐसी महिलाओं के लिए जो कभीकभी किसी खास मौके पर पैडिंग वाली ब्रा पहनना चाहती हों.