अनन्या पांडे ने 2019 में तारा सुतारिया के साथ टाइगर श्रौफ के अपोजिट अपना फिल्मी डेब्यू ‘स्टूडैंट औफ द ईयर 2’ से किया था. इतने कम समय में अपने चुलबुले और स्टाइलिश लुक की वजह से उन्होंने काफी फैन फौलोइंग बना ली है, खासकर यंग जैनरेशन उन्हें बहुत पसंद करती है. अनन्या ऐक्टिंग के साथसाथ अपनी फैशन सैंस को ले कर भी काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ फैशन टिप्स जो आप उन से सीख सकती हैं:
कौकटेल ड्रैस के जलवे:
अनन्या अकसर कौकटेल ड्रैस में नजर आती हैं. वे इसे मौके के हिसाब से हील्स और ऐक्सैसरीज के साथ पार्टीवियर बना लेती हैं और कभी डैनिम और स्नीकर के साथ कैजुअल रूप में दिखती हैं.
मोनोक्रोमैटिक मेकअप:
मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इस में आंखों, गालों और होंठों के लिए एक ही कलर पैलेट का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अनन्या को हम कई बार खूबसूरती से बैलेंस किए गए इस लुक में देखते हैं. यह उन का हौट स्टाइल है. उदाहरण के लिए आप पीच, पिंक और न्यूड शेड्स का इस्तेमाल कर के यह लुक पा सकती हैं. पीच आईशैडो, पिंक गालों और न्यूड लिप्स के साथ आप का लुक बहुत इंप्रैसिव और डिफरैंट नजर आएगा. इस तरह के कई कलर कौंबिनेशन किए जा सकते हैं. इस लुक में हेयरस्टाइल के साथ भी ऐक्सपैरिमैंट किए जा सकते हैं.
बेबी हेयर:
अनन्या को अलगअलग हेयरस्टाइल ट्राई करना बहुत पसंद है. फिर चाहे वह ग्लैमरस पोनीटेल्स हो या फिर फिशटेल ब्रेड्स. वैसे अनन्या की पहली पसंद है अच्छी तरह ब्लो ड्राई किए हुए बेबी हेयर. यह हेयरस्टाइल हर तरह के आउटफिट्स और लुक्स के साथ अच्छा लगता है.