पार्टी में जाना हो और अगर घर पर नेल पौलिश खत्म हो जाए तो बड़ी उल्झन महसूस होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएगें जिनकी मदद से आप अपने नाखूनों में लगी नेल पौलिश को बिना किसी झंझट के छुड़ा सकती हैं.
होममेड नेल पौलिश रिमूवर
- नया कोट: नेलपौलिश हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि दुबारा ही अपने नाखूनों पर एक नया नेल पौलिश का कोट चढ़ा लिया जाए. और उसे झट से रुई के द्वारा पोंछ लिया जाए. इससे नेल पेंट प्राकृतिक तरीके से साफ हो जाएगा.
- सिरका: रूई को सिरके में डुबोएं और उससे अपने नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करें. आप चाहें तो इसमें नींबू या संतरे का रस भी मिला सकती हैं. सिरका थोड़ा समय लेता है नेल पौलिश को छुड़ाने में इसलिए आप नाखूनों पर नेल पौलिश लगातार रब करती रहें.
- नींबू: नेल पौलिश छुडाने के लिए यह एक और प्राकृतिक उपाय है. नाखूनों पर नींबू के टुकड़े को रगडने से नेल पेन्ट आराम से छूट जाता है. यही नहीं यह मेनीक्योर का भी एक सबसे अच्छा उपाय है. अच्छे रिजल्ट चाहिए तो अपने हाथों को गरम पानी में साबुन का घोल डालकर 3-6 मिनट तक डुबाएं किससे नेलपौलिश सौफ्ट हो जाए. इसके बाद नींबू के टुकडे से नाखूनों को साफ कर लें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और