शीट मास्क चेहरे के आकार वाली शीट्स है जो पोषक सीरम में भीगी होती है. ये शीट्स कागज, फाइबर या जैल जैसी सामग्री से बनी होती है. शीट मास्क आप के सामान्य मास्क की तरह नहीं होते जिन में पहले मिश्रण तैयार कर चेहरे पर लगाना होता है और फिर धोना होता है. शीट मास्क आमतौर पर एक ही बार में इस्तेमाल किया जाता है और इसे व्यक्तिगत रूप से पैक किया जाता है, जिस से इसे उपयोग करने में आसानी हो.
कैसे काम करता है
एक शीट को सीरम के साथ पूरी तरह से भिगो कर बनाया जाता है, जिस में विटामिन और फ्रूट के सत्व होते हैं. यह पोषक तत्त्वों को अकसर पानी के साथ मिला कर तैयार किया जाता है जिस में बाद में शीट को भिगोया जाता है. इस शीट में पौर्स होते हैं जिन में सारे तत्त्व अच्छे से समा जाते हैं. इन जरूरी तत्त्वों को शीट में इंटैक्ट किया जाता है जिसे चेहरे पर लगाने से सारे फायदेमंद तत्त्व हमारी त्वचा पर ट्रांसफर हो जाते हैं.
मास्क शीट के लाभ
छिद्रों की सफाई: शीट मास्क गंदगी और डैड स्किन सैल्स को हटाने और अतिरिक्त औयल को अवशोषित करने में मदद करता है. छिद्रों में गंदगी फंस जाने से जीवाणु विकसित हो सकते हैं. एक बार जब जीवाणु बढ़ने लगते हैं तो यह हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में शीट मास्क हमारी मदद कर सकता है. शीट मास्क त्वचा के अंदर से गंदगी को सोख लेता है. आजकल के प्रदूषित वातावरण में इस का प्रयोग जरूर करना चाहिए.