रेटिंग: 2 स्टार
निर्माताः बोनी कपूर, आकाश चावला व अरुणवा जॉय सेनगुप्ता
निर्देशकः विशाल मंगलोरकर
कलाकारः अमित साध,एली गोनी, सुशांत सिंह, मृणाल कुलकर्णी, अमृता पुरी व अन्य
अवधिः सात एपीसोड, कुल अवधि लगभग पौने 5 घंटे
ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5
सेना और सैनिकों से जुड़ी कहानियां सदैव रोमांचक व रोचक होती हैं. मगर कई सैन्य व राष्ट्रपति द्वारा उच्च सम्मान से सम्मानित कारगिल योद्धा व सेना में स्पेशल फोर्स के मेजर दीप सिंह सेंगर की जिंदगी की सत्य कथा को वेब सीरीज ‘‘जीत की जिद’’ में प्रभावी तरीके से पेश करने में निर्देशक विषाल मंगलोरकर मात खा गए हैं.
कहानीः
बचपन में अपने भाई को कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे जाने के बाद दीप तय करता है कि वह सेना में भर्ती होगा और कश्मीर जाकर आतंकवादियों का सफाया करेगा. अपने माता पिता की इच्छा के विरुद्ध दीप सिंह सेंगर (अमित साध) सेना और वह भी स्पेशल फोर्स का हिस्सा बनते हैं. इसके लिए वह कई कठिन ट्रेनिंग भी हासिल करते हैं. सेना की कठिन परीक्षा पासकर वह कश्मीर पहुंचकर आतंकवादियों के सफाए में जुट जाते हैं. इसी बीच घायल होकर अस्पताल पहुंचते हैं.
अस्पताल से भागकर अपने सहकर्मी सैन्य अफसर सूर्या सेठी (एली गोनी) की शादी में पहुंचते हैं, जहां दीप की मुलाकात गणित की शिक्षक जया (अमृता पुरी) से होती है और वह जया को अपना दिल दे बैठते हैं. दोनों की मुलाकातें अस्पताल में होती हैं. फिर दोनो सगाई करने का निर्णय लेते हैं. पर तभी अस्पताल में ही दीप सिंह सेंगर को खबर मिलती है कि पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल में युद्ध शुरू हो गया है.