औसत कद, घुंघराले बाल, मुसकराता चेहरा और आंखों में कुछ कर गुजरने का जज्बा, यह पहचान है अमेरिका में रहने वाली भारतीय कत्थक डांसर अनिंदिता नियोगी अनाम की. 31 वर्षीय अनिंदिता सिंगर व डांसर मां और इंजीनियर पिता की इकलौती संतान हैं. बचपन से ही उन्हें डांसिंग का शौक रहा है. अनिंदिता ने उमा शर्मा और राजेंद्र गंगानी (जयपुर घराने) से कत्थक नृत्य की तालीम ली. 12 साल की उम्र से ही अपनी मां द्वारा शुरू किए गए कत्थक स्कूल ‘सरगम’ में वे बतौर टीचर बच्चों को डांस सिखाती थीं. अनिंदिता बतौर कंटैंट राइटर और बिजनैस एनालिस्ट भी काम कर चुकी हैं.
अनिंदिता को उड़ीसा सरकार द्वारा ‘जयदेव राष्ट्रीय पुरस्कार’ और ‘उत्कल युवा संस्थान’ कटक द्वारा नैशनल नृत्य शिरोमणि पुरस्कार भी मिल चुका है. तरहतरह के फैस्टिवल्स जैसे ‘रिदम औफ द वर्ल्ड’, ‘नृत्य समर्पण फैस्टिवल’, ‘लौगिंग ऐंड हैरिटेज’ वगैरह में अपनी परफौर्मैंस दे कर वे दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. इस के अलावा ‘विस्कौन्सिन डांस काउंसिल’ में इन्हें पहली इंडियन क्लासिकल डांसर सैक्रेटरी का ओहदा भी मिल चुका है. यूट्यूब चैनल में फ्री ट्यूटोरियल देती हैं. दिल्ली ‘इंटरनैशनल आर्ट्स फैस्टिवल 2018’ में भी इन्होंने सोलो डांस परफौर्मैंस दी थी.
कोलकाता में 2009 में डांस परफौर्मैंस के दौरान अनिंदिता की मुलाकात मर्चेंट नेवी इंजीनियर शाज अनाम से हुई. वे मुसलमान थे और अनिंदिंता बंगाली हिंदू. 2 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी कर ली.
क्या ऐंटीरिलीजन मैरिज करने से पहले दोनों को घर वालों के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा? इस सवाल पर अनिंदिता का जवाब था, ‘‘शाज के मातापिता नहीं थे. बहन थी, जिन्हें कोई एतराज नहीं था. मेरे मातापिता ने भी कोई विरोध नहीं किया और हम ने सहजता से शादी कर ली.’’