बौलीवुड इंडस्ट्री में पहले भाई भतीजावाद और अब कास्टिंग काउच डिस्कशन का एक अहम मुद्दा बना हुआ है. हौलीवुड में हार्वे वेनस्टाइन स्केंडल के सामने आने के बाद और #MeToo मूवमेंट के शुरू होने के बाद से ही बौलीवुड में कास्टिंग काउच पर कई बार बात होती है. कई स्टार्स ने माना है कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है लेकिन कई दूसरे स्टार्स ऐसा मानते हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं है. इसी कड़ी में हाल ही में आलिया भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में बात की और इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होने की बात को एक्सेप्ट किया.

हालांकि, आलिया ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में कभी कास्टिंग काउच फेस नहीं किया लेकिन इसके साथ उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के होने की बात भी मानी है. दरअसल, कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, मैं जानती हूं कि कई बार बहुत से लड़कों और लड़कियों को बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है और काम ढूंनने में काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन उनके स्ट्रगल के वक्त के दौरान कई ऐसे लोग होते हैं जो उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्होंने ऐसी परेशानियों का सामना करने वाले लड़कों और लड़कियों को एक सलाह दी और कहा, उन्हें खुद पर भरोसा करना चाहिए. हालांकि, अगर वह बुरी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं तो उन्हें इस बारे में अपने घरवालों को बता देना चाहिए और उसके बाद पुलिस से संपर्क करना चाहिए.

bollywood

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' रिलीज हुई है और यह फिल्म बौक्स औफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है और फिल्म में आलिया ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. आलिया के साथ इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में है और फिल्म का निर्देशन मेघना गुल्जार ने किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...