हिंदी फिल्म व्हाई चीट इंडिया में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री श्रेया धन्वन्तरी दिल्ली की है. हिंदी के अलावा उसने तेलगू फिल्मों में भी अभिनय किया है.साल 2008 में मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद उसने पहले मॉडलिंग शुरू की और बाद में फिल्मों और शोर्ट फिल्मों में काम करने लगी.

इनदिनों लॉक डाउन की वजह से श्रेया मुंबई में घर पर है और खुद लिखी कहानी ए वायरल वेडिंग की छोटी वेब सीरीज बनायीं, जो 8 एपिसोड में ख़त्म हो जाती है. इसकी एक एपिसोड की अवधि 8 मिनट से कम है, जिसे श्रेया ने लॉक डाउन के बाद बनायीं और रिलीज की है. ये पहली ऐसी वेब सीरीज है, जो लॉक डाउन के बाद बनायीं गयी है. अपनी इस कामयाबी से वह बेहद खुश है और आगे भी ऐसी कई कहानियां कहने की इच्छा रखती है. इस लॉक डाउन में कैसे उन्होंने काम को अंजाम दिया आइये जानते है उन्ही से.

सवाल-इस किस तरह की वेब सीरीज है?

यह एक अलग तरीके से लॉक डाउन के दौरान बनायीं गयी वेब सीरीज है. इसमें काम करने वाले कलाकार कभी किसी से मिले नहीं है. सबने घर पर रहकर शूट किया है. एडिटिंग से लेकर म्यूजिक सब कुछ मोबाइल पर हुआ है. सभी लोग अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में रहते हुए काम किया है.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

सवाल-इसका ख्याल आपको कैसे आया?

मैं निर्माता निर्देशक राज एंड डीके के साथ एक दिन बात कर रही थी. उन्होंने ही घर पर बैठकर कुछ करने की सलाह दी. मुझे अच्छा लगा और मैंने इस पर सोचना शुरू किया, कहानी लिखी और पूरी वेब सीरीज बनायीं. ये पहली ऐसी वेब सीरीज है, जिसे लॉक डाउन के समय बनाया गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...