फिल्म ‘संघर्ष’ में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडैंट औफ द ईयर’ से अपनी मजबूत मौजूदगी बौलीवुड में दर्ज कराई. फिल्म में उन की मासूमियत को दर्शकों ने खूब पसंद किया. युवाओं को तो यह फिल्म बहुत ही पसंद आई. टीनऐजर आलिया ने सब का दिल जीत लिया.

इस के बाद आई फिल्म ‘हाईवे’ में उन्होंने वीरा त्रिपाठी की प्रभावशाली भूमिका निभा कर आलोचकों का ध्यान आकर्षित किया. ‘उड़ता पंजाब’ भी उन की एक स्ट्रौंग फिल्म है, जिस में उन्होंने बिहारी नंदा की भूमिका निभा कर सब को चकित कर दिया. इस फिल्म के लिए उन्हें 2016 में बैस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है. इस के बाद ‘2 स्टेट्स’, ‘हंप्टी शर्मा की दुलहनिया’, ‘कपूर ऐंड संस’, ‘डियर जिंदगी’ आदि सभी में इतनी कम उम्र में अलगअलग और दमदार भूमिकाएं निभा कर आलिया आज बौलीवुड की पौपुलर ऐक्ट्रेस बन चुकी हैं.

आज उन्हें हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्म में लेना चाहता है. आलिया कहती हैं, ‘‘अभिनय एक कला है और इस में निहित व्यक्तित्व को अगर आप जान लें, तो अभिनय करना आसान हो जाता है. मैं ने हर किरदार को जीवंत करने के लिए काफी मेहनत की है. फिर चाहे वह ‘उड़ता पंजाब’ की बिहारी नंदा हो या ‘हाईवे’ की वीरा त्रिपाठी अथवा ‘डियर जिंदगी’ की कायरा, सब में मैं ने अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश की.’’

entertainment

क्या है सपना

अलिया को अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ काफी पसंद हैं. वे अपने पिता की किसी रोमांटिक फिल्म में अभिनय करना चाहती हैं. वे कहती हैं, ‘‘मेरे पिता एक अच्छे लेखक हैं और उम्मीद है कि वे मेरे लिए कुछ अवश्य लिखेंगे, लेकिन तब तक मुझे प्रूव करते रहना पड़ेगा कि मैं एक अच्छी ऐक्ट्रेस हूं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...