प्यार है तो रोमांस है और प्यार को जिन्दा रखने के लिए रोमांस की जरुरत है, कुछ ऐसी ही सोच रखते है अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया और उनकी पत्नी प्रीति कुमेरिया, जो कुमेरिया प्रोडक्शन हाउस को चलाती है. दोनों की जोड़ी हमेशा साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस का काम देखते है और कई शार्ट फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो अब तक बना चुके है. वैलेंटाइन डे को वे अब अधिक मनाते नहीं, क्योंकि समय की कमी होती है, लेकिन डेटिंग करते वक़्त उन्होंने हमेशा इसे मनाया और खुद को प्रीति के करीब महसूस किया. दोनों ने वैलेंटाइन डे के लिए खास गृहशोभा के लिए अपने प्यार भरे जिंदगी के बारें में बात की, पेश है कुछ अंश.
सवाल-विजयेन्द्र, आप अपनी पत्नी से कैसे मिले थे, वो घटना क्या थी?
मैं केबिन क्रू की नौकरी एक फ्लाइट में हेड के रूप में कर रहा था और वही मेरी मुलाकात प्रीति से हुई थी, क्योंकि वह भी उसमे काम करती थी. वहां मैंने उसे पसंद किया और बातचीत हुई, फिर किसी फ्लाइट में मिलना हुआ. एक दूसरे से जान पहचान बनी और हम दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किये. धीरे-धीरे दोस्ती हुई, प्यार हुआ और 4 साल बाद शादी की.
सवाल-शादी से पहले आप दोनों ने वैलेंटाइन डे को कैसे मनाया था?
शुरू में तो हम दोनों ने फूल, गिफ्ट, डिनर आदि का लेन-देन रहा, जो बहुत अच्छा लगता था. बीच में मैं 2 साल के लिए दूसरे एयरलाइन्स में शिफ्ट हो गया था. वहां से वेलेंटाइन डे या प्रीति की बर्थडे पर आया करता था. धीरे-धीरे समझ में आया कि केवल एक दिन वेलेंटाइन डे को मना लेना काफी नहीं, प्यार का इजहार हर रोज करना चाहिए. अब मैं केवल एक दिन इसे मनाने की पक्ष में नहीं हूं.