रविवार, 7 जुलाई को फिल्म ‘‘जजमेंटल है क्या’’ के एक गाने की रिलीज के लिए बुलाई गयी प्रेस कौंफ्रेंस में कंगना रनौत और पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई तूतूमैंमैं के बाद मामला निरंतर उलझता और अति कड़ुवाहट वाला होता जा रहा है. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल  मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ जमकर आग उगल रही हैं. रंगोली ने ट्वीटर पर मीडिया के खिलाफ ‘अपमानजनक’ अभियान चला रखा है. तो दूसरी तरफ शुक्रवार देर शाम ‘मुंबई प्रेस क्लब’ ने भी कंगना रनौत के बहिष्कार का ऐलान कर दिया. ‘मुंबई प्रेस क्लब’ की तरफ से ‘एंटरटेन्मेंट जर्नलिस्ट गिल्ड’ का समर्थन करने की बात कही गयी है.

kangana-filed-suit

तो वहीं कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने वकील ‘सिद्दिकी एंड एसोसिएट्स’ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान वाला पत्र सांझा किया है. रंगोली ने दावा किया है कि उनकी बहन का पत्रकार द्वारा खुलेआम उपहास, उत्पीड़न और अपराधिक धमकी दी गयी थी. अपने बयान में रंगोली ने लिखा है- ‘‘यह तथाकथित प्रोफेशनल जर्नलिस्ट सार्वजनिक मंचो का उपयोग शरारत करने के लिए करते हैं. मेरे कथित ग्राहक सहित किसी भी सेलेब्रिटी का अवैध और अपराधिक रूप से परेशान करने के लिए, पूरी जानकारी के बावजूद कि उनके अवैध और अपराधिक कार्य स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति नही बल्कि मानहानि का मामला है. ’’वकील के पत्र के नीचे  रंगोली ने लिखा है- ‘‘सर ये तो दुकान बंद करवाएंगे और इनको जेल भी भिजवाएंगे. क्रिमिनल कहीं के.. कैसे यह बदनाम करने की धमकी देते हैं और कंगना को डराते हैं..’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...