पंजाबी फिल्मों से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री माही गिल ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया और अपनी एक अलग जगह बनाई है. माही को बचपन से अभिनय का शौक था, जिसमें साथ दिया उनके पेरेंट्स ने. माही को हिंदी फिल्मों में परिचय करवाया निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘डेव डी’ से, जो आधुनिक देवदास की कहानी थी, जिसमें माही ने पारो की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की और अब वेब सीरीज में भी अच्छा काम कर रही है. अभी हॉट स्टार स्पेशल्स पर माही की वेब सीरीज 1962, द वार इन द हिल्स’ रिलीज पर है, जिसमें उन्होंने एक फौजी की पत्नी की भूमिका निभाई है. उनसे बात करना रोचक था. पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस वेब सीरीज में एक फौजी की पत्नी की भूमिका निभाना कितना चुनौतीपूर्ण रहा ?

इसमें सबसे बड़ी चुनौती इसके इमोशन थे. इसके अलावा मेरे ग्रेंड पेरेंट्स आर्मी में थे, इसलिए मैंने आर्मी के लोगों की रहन-सहन को नजदीक से देखा है. इतना ही नहीं मैं खुद भी आर्मी में सेलेक्ट हो गयी थी, किसी कारणवश नहीं जा पायी. मैं इस माहौल से जुडी रहने की वजह से मेरा अनुभव इस फील्ड में है, लेकिन मेरी भूमिका बहुत भावनात्मक है. मेरा इस फिल्म को करने का एक ही मकसद रहा है. इसमें मैं आर्मी की महिलाओं के जीवन के बारें में सबको बताना चाहती थी. सबको ये जानना भी बहुत जरुरी है. जब उनके पति सीमा पर जाते है, तो घरवालों पर क्या गुजरती है. 

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनीं रुबीना दिलैक, फैंस से कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...