फिल्म इंडस्ट्री में हर शुक्रवार, हर त्योहार या विशेष अवसर के दिन फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इन ढ़ेरों फिल्मों के साथ कई फिल्में ऐसी भी होती हैं. जो किसी कारण, रिलीज ही नहीं हो सकी.
1. यार मेरी जिन्दगी (1971)
यह फिल्म, इंडस्ट्री की अब तक की विलंबित मूवी है जो अमिताभ बच्चन के मशहूर होने से पहले की फिल्म थी. मगर शूटिंग होने के बाद भी यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इस फिल्म को अशोक गुप्ता ने निर्देशित किया था. और शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन के सह-अभिनेता थे.
2. अपना पराया (1972)
फिल्म "अपना पराया" में अमिताभ बच्चन और रेखा थे, यह फिल्म अमिताभ बच्चन और रेखा की स्ट्रगल के समय की फिल्म है. फिल्म के बारे में कहा जाता है कि फिल्म बनकर तैयार थी मगर रिलीज नहीं हो सकी.
3. गजब (1978)
फिल्म "गजब" के बारे में सूत्र बताते हैं कि फाइनेंस की वजह से फिल्म रुक गयी थी. हालांकि फिल्म में कई बड़े नाम थे. यह फिल्म मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म थी.
4. टाइगर (1980)
अमिताभ बच्चन की एक अन्य फिल्म 'टाइगर" जो रिलीज नहीं हो सकी थी. इसका कारण दो भाइयों की आपसी रंजिश, जिसका नुकसान फिल्म पर हुआ व फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.
5. जमीन (1988)
यह बड़े बजट की फिल्म थी जिसमें विनोद खन्ना, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ कई नाम थे. मगर निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. क्योंकि फिल्म को पूरा करने के लिए बजट नहीं था.
6. बंधुआ (1989)
बॉर्डर फिल्म के निर्देशक जे.पी. दत्ता की पहली फिल्म बंधुआ, जो कभी रिलीज नहीं हो पायी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, वहीदा रेहमान और धर्मेंद्र थे.