दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अब आपको एयर एशिया के हवाई जहाजों पर भी दिखाई देंगे. रजनी की आने वाले फिल्म 'कबाली' ने एयर एशिया को अपना एयरलाइन पार्टनर बनाया है. एयर एशिया इसके एवज में अपने विमानों पर 'कबाली' के पोस्टर्स लगाएगी.
ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रमोशन के तौर पर किसी भारतीय फिल्म को किसी एयरलाइंस ने अपनी एयरक्राफ्ट डेडिकेट की है. यह यकीनन प्रचार का यूनिक और अलग हटकर अपनाया गया फंडा है जिसे पहली बार रजनी की फिल्म 'कबाली' के लिए इस्तेमाल किया गया है.
एयर एशिया सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली का ऑफीशियल एयरलाइन पार्टनर बन गया है. इसके लिए एक स्पेशल कबाली थीम बेस्ड प्लेन तैयार किया है. सफर कर रहे यात्रियों के लिए 'कबाली' मेन्यू भी रखा गया है. 7,860 के खास पैकेज में फ्लाइट की टिकट, फिल्म की टिकट, कबाली का मर्चेंडाइज, ऑडियो सीडी, नाश्ता, दोपहर का खाना और स्नैक्स भी शामिल है.
साथ ही फिल्म के गाने नेरुपुदा (इट्स फायर) की कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए एयर एशिया ने भी फ्लाइट को चमकने वाला ऐसा लुक दिया है जो दूर से लाल आग की तरह दिख रहा है.
एयर एशिया ने ट्विटर पर ऐसे कई विमानों की तस्वीर भी पोस्ट की है जिनपर कबाली का पोस्टर लगा हुआ है. एयर एशिया के मुताबिक रजनीकांत के सिनेमा में दिए गए योगदान के मद्देनजर विमानों पर कबाली के पोस्टर्स लगाने का फैसला लिया है.
एयर एशिया की मानें तो विमानों पर रजनीकांत की तस्वीरों के आलावा कबाली फिल्म के कई सीन के पोस्टर भी लगाए जाने वाले हैं. इस फिल्म को पा. रंजीत ने निर्देशित किया है. फिल्म में राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश व ऋतविका भी हैं. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं.