यह बात बिलकुल सच है कि अगर हौसला बुलंद हो तो आपको कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता. इस नौजवान पर यह वचन सही बैठती है जिसने तमाम मुश्किलों को सामना करते हुए, बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई.
ये हैं ऐक्टर आयुष्मान खुराना. आयुष्मान ने पहली ही फिल्म बॉलीवुड में ऐसी एंट्री की कि उसके लिए इन्हें नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
लेकिन शायद ही आप जानते हों कि सफलता के जिस मुकाम पर आज आयष्मान विराजमान हैं वहां तक पहुंचने के लिए आयुष्मान को खूब मशक्कत करनी पड़ी. जब आयुष्मान कॉलेज में थे तो अपना खर्चा निकालने के लिए ट्रेन में गाते थे और फिर जो भी पैसे मिलते उससे वह अपना खर्च निकालते थे.
कॉलेज के दिनों में एक बार गोवा का ट्रिप बना. आयुष्मान के पास पैसे नहीं थे और उन्होंने वही ट्रिक आजमाई. आयुष्मान ने ट्रेन में गाने गाकर इतने पैसे इकट्ठे कर लिए कि वो ट्रिप पर जा सकें.
आयुष्मान खुराना तब 17 साल के ही थे जब पहली बार उन्हें टीवी पर एक रिएलिटी शो में देखा गया. इस रिएलिटी शो में वह एक कंटेस्टेंट थे. इसके बाद आयुष्मान 'एमटीवी रोडीज' में नजर आए और विनर बने. विनर बनने के बाद आयुष्मान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई रिएलिटी शो में काम किया और कई शोज को होस्ट भी किया.
साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'विक्की डोनर' से बड़े परदे पर डेब्यू किया. ये फिल्म तो हिट रही ही लेकिन इसमें आयुष्मान की ऐक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.