सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी दमदार आवाज, अभिनय और लंबे कद से सबको अपना दीवाना बनाने वाले बिग बी का जन्मदिन सबके लिए खास है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले बिग बी के फैन्स उनका 75 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. हर जगह अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाते हैं. इसमें एक आयोजन ऐसा भी है, जहां 75 साल के अमिताभ के लिए 75 फुट का केक कटेगा. यह अपने आप में एक रिकार्ड होगा.

गौरतलब है कि 'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन ने जहां फिल्मों में इतिहास रच दिया, वहीं कौन बनेगा करोड़पति जैसे टीवी शो से टीवी शो की दुनिया को बदल कर रख दिया.

अमिताभ के संपूर्ण करियर में उनकी फिल्‍म 'जंजीर' को मील का पत्‍थर माना जाता है. इस फिल्म ने उन्‍हें रातोरात सुपरस्‍टार बना दिया. जंजीर के बाद ही उन्‍हें एंग्री यंग मैन का खिताब मिला.

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है, जिसका इंसान महज सपना भर देख सकता है. अमिताभ शब्द का मतलब ही होता है कभी न बुझने वाली लौ और बिग बी ने इसे साबित भी कर दिखाया है.

आज उनके जन्मदिन पर पेश है बच्चन साहब के वो डायलौग्स जो मुहावरे बन गए और आज भी हमारी जुबान पर चढ़े हुए हैं.

जंजीर

जब तक बैठने के लिए ना कहा जाये, शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्‍टेशन है तुम्‍हारे बाप का घर नहीं.

दीवार

जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ, जिसने मेरे बाप को चोर कहा था. जाओ, पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरी मां को गाली देकर नौकरी से निकाल दिया था. पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया. उसके बाद... मेरे भाई तुम जहां कहोगे वहां साइन कर दूंगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...