चार्मिंग लुक की धनी अभिनेत्री दीया मिर्जा फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से चर्चा में आईं. वे एक मॉडल, अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं. दीया मिर्जा ने 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. वे अपनी पढ़ाई के साथसाथ एक मल्टीमीडिया फर्म में भी काम करती रहीं. उसी दौरान उन्हें कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. साल 2000 उनके जीवन का टर्निंग पौइंट था जब उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता.
‘दीवानापन’, ‘तुम को न भूल पाएंगे’, ‘तहजीब’, ‘तुम सा नहीं देखा’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘कैश’, ‘कुरबान’ आदि करीब 30 फिल्मों में दीया मिर्जा ने काम किया. उन्होंने कुछ रीजनल फिल्मों में भी काम किया है.
इस के अलावा कई बार दीया मिर्जा स्पेशल परफॉर्मैंस में भी दिखीं. लेकिन वे हमेशा अपनी सृजनात्मक प्रतिभा पर विश्वास करती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ और ‘बॉबी जासूस’ जैसी फिल्में बनाईं.
सिनेमा में आगे बढ़ती महिलाएं
बॉलीवुड में महिला प्रोड्यूसर के लिए काफी चुनौती होती है. एक इंटरव्यू में दीया ने बताया था कि पहले यह विश्वास दिलाना मुश्किल होता था कि एक महिला फिल्म बनाने की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा सकती है. लेकिन अब यह आसान हो चुका है, क्योंकि आज कई महिलाएं बॉलीवुड में निर्देशक, निर्माता और सिनेमेटोग्राफर हैं.
दीया मिर्जा अब शादीशुदा हैं. वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए अपने सब से खास दोस्त के साथ शादी करना बेहद दिलचस्प एहसास है. हम दोनों में कई सारी समानताएं हैं और जिम्मेदारी का साझा एहसास भी है. मेरा यह समय सब से ज्यादा मजे में बीत रहा है.’’