‘दिलवाले’ की असफलता रोहित शेट्टी का पीछा नहीं छोड़ रही है. रोहित शेट्टी जितने दरवाजे खोलने की कोशिश करते हैं, उतने ही बंद होते जाते हैं. उन्होंने कई तरह के समझौते करते हुए अपनी पुरानी सफल फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ का चौथा सिक्वअल ‘गोलमाल 4’ को अजय देवगन और करीना कपूर के साथ शुरू करने की घोषणा की.
रोहित शेट्टी ने इधर इस फिल्म पर काम शुरू किया, उधर खबर आ गयी कि करीना कपूर गभर्वती हैं. अब तो करीना कपूर ने ऐलान कर दिया है कि वह गोलमाल 4 नहीं कर रही हैं. यूं तो रोहित शेट्टी ने करीना कपूर के हटने के बाद दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है. वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट से बात कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने तमिल की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘सुधू कावुम’ के राइट्स खरीद कर इसमें कुछ बदलाव के बाद गोलमाल 4 की कहानी को अंतिम रूप देने के बारे में सोचा. लोगों को भी यकीन हो गया कि वह ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्म ‘गोलमाल 3’ की कहानी भी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ से प्रेरित थी. बॉलीवुड में इस खबर के गर्म होने के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी. तमाम लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि रोहित शेट्टी सिर्फ रीमेक ही बना सकते हैं.
मगर अब रोहित शेट्टी ने मीडिया से कहा है, ‘मीडिया में चर्चाएं हैं कि मैं तमिल फिल्म सुधु कावुम को गोलमाल 4 के रूप में बना रहा हूं. यह गलत हैं. हम गोलमाल 4 के लिए मौलिक कहानी लिख रहे हैं. पर यह सच है कि हमने तमिल फिल्म सुधू कावुम के अधिकार खरीदे हैं. गोलमाल 4 का निर्माण करने के बाद हम सुधू कावुम का हिंदी रीमेक बनाएंगे.’