बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ऐसे हीरो हैं, जिनकी फिल्म तैयार होने से पहले ही वितरक खरीदने के लिए खड़े हो जाता हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही रजनीकांत की फिल्मों के साथ होता है. साउथ स्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए में बिक चुकी है.
ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म दुनिया भर में 5000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. यह फिल्म मलेशिया, चाइनीज और थाई में डब की जाएगी.
फिल्म के प्रोडयूसर कलाईपुली थानु के मुताबिक, फिल्म की 500 स्क्रीन केवल यूएस में होंगी जो कि अमूमन मुमकिन नहीं होता. कबाली का प्रमोशन भी बड़े लेवल पर होगा. एशिया के कुछ हवाई जहाजों को कबाली थीम से पेन्ट किया जाएगा. फ्लाइट में सफर कर रहे मुसाफिरों को कबाली स्पेशल मैन्यू सर्व किया जाएगा.
'कबाली' का पहला टीजर 30 मई को लॉन्च किया गया था. करीब 67 सेकंड के इस टीजर में रजनीकांत को अलग अंदाज में दिखाया गया है. पीए रंजीत के निर्देशन में बनी 'कबाली' में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी हैं.
राधिका आप्टे इससे पहले बॉलीवुड की 'बदलापुर', 'हंटर' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रंजीत निर्देशित 'कबाली' के अगले साल रिलीज होने की संभावना है.