इमरान हाशमी की फिल्म राज रिबूट भी पाइरेसी की शिकार हो गई है. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म के लीक होने के बाद ट्विटर पर #RaazRebootLeaked ट्रेंड भी कर रहा था.

सूत्रों के मुताबित इंटरनेट पर फिल्म को डाउनलोड करने के लिंक आसानी से मिल रहे हैं. यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लीक होने की खबरों के बाद इमरान हाशमी ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से बात की और उनसे फिल्म देखने की अपील की. ताकि पाइरेसी के खिलाफ लोग एक हो सकें.

उन्होंने लिखा, मैं ट्विटर का इस्तेमाल अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए करता हूं. यह एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फैन्स से जुड़ सकते हैं. लेकिन अभी कुछ देर पहले मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरी फिल्म ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म के लीक होने की खबर है.

एक फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत लगती है. चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो, कई लोग आपको एंटरटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है कि फिल्म की रिलीज से पहले वह इंटरनेट पर लीक हो रही है. मैं इसके लिए किसी पर उंगली नहीं उठाउंगा लेकिन आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि फिल्म को जाकर थिएटर में देखें.

बता दें कि इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब, सलमान खान की सुल्तान, रितेश देशमुख की ग्रेट ग्रैंड मस्ती भी लीक हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर लीक होने वाली फिल्म की कॉपी वो वाली कॉपी होती है जो सेंसर बोर्ड के पास भेजी जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...