सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 के बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है. इससे फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुसीबत बढ़ सकती है. महाराष्ट्र सरकार की उस याचिका को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी, जिसमें सलमान को बरी करने के फैसले को चुनौती दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमे सलमान खान को बरी कर दिया गया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद 22 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई योग्य मानते हुए मंजूरी दे दी है.
हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि पुलिस यह साबित ही नहीं कर पाई है कि ऐक्सिटडेंट के समय सलमान गाड़ी चला रहे थे और वह नशे में थे. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2002 को सलमान खान की लैंड क्रूजर कार बांद्रा वेस्ट में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी. इस ऐक्सिडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे.