मुंबई यूनिवर्सिटी कैम्पस में निर्देशक-निर्माता रमेश सिप्पी ने सिनेमा और मनोरंजन की एक अकैडमी की शुरुआत की है. इस खास मौके पर मुख्य मेहमान बने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई यूनिवर्सिटी और रमेश सिप्पी को बधाई दी.
अमिताभ बच्चन ने रमेश सिप्पी की काम के प्रति उनकी खासियत बताते हुए फिल्म 'शोले' से जुड़ा हुआ एक किस्सा बताया. अमिताभ बताते हैं, 'फिल्म 'शोले' का एक सीन शूट करने में 3 साल लगे थे. यह वह सीन था जिसमें जया बच्चन शाम के समय रामगढ़ के घर के पहले मंजिल की गैलरी में लालटेन जलाने जाती हैं. इसी सीन में दूसरी तरफ मैं माउथ ऑर्गन बजा रहा हूं. उस सीन के लिए रमेश जी ने 3 साल लिए क्योंकि हर बार कुछ न कुछ हो जाता था. दरअसल उस सीन के लिए जिस प्रकार की लाइट की जरुरत थी वह नहीं मिल रही थी क्योंकि सूरज ढल जाता था. रमेश जी ने कहा जब तक मुझे वह लाइट नहीं मिलेगी मैं वह सीन शूट नहीं करूंगा. हमें उस लाइट में उस सीन को शूट करने में 3 साल लगे.'
बिग बी आगे कहते हैं, 'आज से 50-60 साल पहले अच्छे घरों के बच्चों को फिल्मों में काम करने जी इजाजत नहीं थी. जब मैं किशोर था मेरे माता-पिता पहले खुद फिल्म देखते थे बाद में मुझे फिल्म देखने की परमिशन मिलती थी. यह बेहद खुशी की बात है कि आज सिनेमा और मनोरंजन पढ़ाई का हिस्सा बन गया है. मैं इस बात के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और रमेश सिप्पी जी को बधाई देता हूं'