बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कोई न कोई न फिल्म रिलीज होती है इन फिल्मों में से कुछ सुपर हिट होती हैं तो कुछ सुपर फ्लॉप. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि बड़े बॉलीवुड सितारे इन फिल्मों में मौजूद होते हैं उसके बाद भी ये फिल्में फ्लॉप होती हैं. बॉलीवुड में आज भी ऐसे कई सितारे हैं जिनके महज नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं, लेकिन इन्ही एक्टर्स की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रहीं.
1. रूप की रानी चोरों का राजा
अनिल कपूर, श्रीदेवी की फिल्म “रूप की रानी चोरों का राजा.” साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे बड़े सितारे होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रही. फिल्म का बजट 9 करोड़ का रहा लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 3 करोड़ की कमाई पर ही सिमट कर रह गई. अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी, अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड के चहेते सितारों के बाद भी फिल्म अपने बजट जितना भी नही कमा पाई.
2. राजू चाचा
अजय देवगन और काजोल की जोड़ी 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक बेसब्री के साथ इनकी फिल्मों का इंतजार करते थे, लेकिन अजय देवगन और काजोल की साल 2000 में आई फिल्म “राजू चाचा” बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में लगे बजट जितना भी नही कमा पाई थी. अजय देवगन और काजोल की फिल्म “राजू चाचा” की कुल लागत 30 करोड़ थी लेकिन फिल्म महज 15 करोड़ ही कमा पाई.