फिल्म ‘आशिकी 2’ से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसमें साथ दिया उनकी मां शिवांगी कपूर और पिता शक्ति कपूर ने. श्रद्धा ने हर तरह की फिल्में की, जिसमें कुछ सफल तो कुछ असफल रही. वह असफल फिल्म को अधिक याद करना पसंद करती है, क्योंकि इससे उसे अपनी कमी को सुधारने का मौका मिलता है और ग्राउंडेड रहती है. शांत और सौम्य स्वभाव की श्रद्धा को पेड़-पौधे और जानवरों से बहुत लगाव है और उसके कमरे की बालकनी में उसने कई प्रकार के प्लांट्स लगाए है और जब वह घर पर रहती है तो पंक्षियों की चहचहाहट का आनंद लेती है. उसकी फिल्म ‘साहो’ रिलीज पर है, उससे बात करना रोचक था, आइये जाने क्या कहती है वह अपनी जर्नी के बारें में.

सवाल- ये तकनीक की दिशा से बड़ी फिल्म है, कितना प्रेशर महसूस कर रही है?

मैं बहुत प्रेशर में हूं, क्योंकि ये बड़ी बजट की भी फिल्म है. इसमें मैंने थोड़े बहुत एक्शन किये हैं. इसके लिए थोड़ा प्रशिक्षण लिया है और उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड के ये गाने बनाएंगे Janmashtami को और भी स्पैशल

सवाल- एक्शन की प्रशिक्षण कैसे लिया?

एक इंटरनेशनल टीम हैदराबाद में आई थी और उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से प्रशिक्षण दिया था. उनके डायरेक्टर के सिखाने का तरीका बहुत ही अच्छा था. इसके अलावा पिछला पूरा साल मेरे लिए मेहनत भरा था, क्योंकि मुझे डेंगू हो गया था, जिससे मैं काफी समय तक कमजोर रही. वैसी हालत में मुझे एक्शन दृश्य करना पड़ा, जो मुश्किल था. अभी भी मेरे गर्दन और कंधे पर दर्द है. मैं अभी भी रिकवरी की स्टेज में हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...