फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रीवा किशन, अभिनेता रवि किशन की बेटी है. बचपन से फ़िल्मी माहौल में पैदा हुई रीवा को अभिनय के अलावा किसी और क्षेत्र में जाना नहीं था. जौनपुर में जन्मी रीवा की परवरिश मुंबई में हुई. छोटी उम्र से ही उसने नाटकों में अभिनय करना शुरू कर दिया. इसके बाद विदेश गयी और अभिनय की बारीकियां सीखी. इस फिल्म का मिलना उसके लिए बहुत अच्छी और उत्साहित बात थी. रीवा पहली बड़ी फिल्म को लेकर बहुत खुश है,पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस फिल्म में आपकी भूमिका क्या है?आपसे कितना मेल खाती है?
ये एक फन लविंग और साधारण गाँव लड़की की कहानी है. जो किसी भी बात को कहने में हिम्मत रखती है और अपने पिता की लाडली है.
मैं शहर में पली बड़ी हुई हूँ, पर गाँव जौनपुर से लगाव अभी भी है वहां जाती रहती हूँ. मुझे वहां की लाइफ बहुत पसंद है. मैं बड़ा पाव हो या बर्गर दोनों के साथ खुश रह सकती हूँ, क्योंकि मेरी परवरिश वैसे ही माहौल में हुई है. मैं इस फिल्म से अपने आप को पूरी तरह से रिलेट कर सकती हूँ.
सवाल-आप के पिता एक जाने-माने अभिनेता है, इसका प्रेशर आप पर कितना है?
मेरे पिता ने काफी मेहनत कर नाम कमाया है और दर्शक भी मुझसे अच्छी एक्टिंग की उम्मीद करेंगे ये मैं जानती हूँ. ये सही भी है इसलिए मैंने काफी मेहनत अपनी भूमिका के लिए किया है. मेरा प्यार और मेहनत ही मुझे आगे ले जा सकेगी. इससे अधिक मैं कुछ नहीं समझती.
सवाल-क्या अभिनय से इतर आपने कुछ करने की नहीं सोची?