- रेटिंगः पांच में से आधा स्टार
- निर्माता:भूषण कुमार और किशन कुमार
- लेखकः मनोज शुक्ला मुंतशिर
- निर्देषक: ओम राउत
- कलाकार: प्रभास,कृति सैनन, सनी सिंह, सैफ अली खान, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ, तृप्ति तोरडमल, सोनल चौहान
- अवधि: लगभग तीन घंटे
पिछले दो वर्ष से सुर्खियों में बनी रही निर्देषक ओम राउत की फिल्म ‘‘आदिपुरूष‘’ अंततः 16 जून को सिनेमाघरो में पहुंच चुकी है. गत वर्ष इस फिल्म का टीजर अयोध्या में रिलीज किया गया था, उस वक्त फिल्म के खिलाफ हंगामा बरपा था. फिल्मकार पर कई तरह के आरोप लगे थे. फिल्म में राम व लक्ष्मण के पैरागॉन कंपनी के चमड़े के चप्पल पहनने पर रोष व्यक्त किया गया था. उस वक्त माहौल इतना बिगड़ गया था कि निर्माता ने फिल्म की रिलीज छह माह के टाल दी थी. इन छह माह में फिल्म के लेखक व भाजपा के नजदीकी मनोज मुंतशिर ने काफी मेहनत की और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार व निर्देषक ओम राउत को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (ज्ञातब्य है कि ‘आदिपुरुष’ के टीजर को हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए काफी विरोध किया था,पर अब वह खुश है. जबकि फिल्म में कहीं कोई बदलाव नहीं किया गया.) सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जाकर मिले और उन्हे फिल्म दिखाकर फिल्म के लिए आशिर्वाद लिया और जब सब कुछ सही हो गया,तब यह फिल्म सिनेमाघर में पहुंचायी गयी.
बौलीवुड में कदम रखने के साथ ही फिल्म के लेखक व गीतकार अपना नाम मनोज मुतशिर लिखते आए हैं. मगर केंद्र में सरकार बदलने व ‘हिंदूवाद’ व ‘राष्ट्रवाद’ की हवा को देखते हुए उन्होने घोषित कर दिया कि उनका असली नाम मनोज शुक्ला है.