बी आर चोपड़ा का प्रसिद्ध सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे. बता दें उनके साथी कलाकर ने सुरेंद्र पाल ने गूफी पेंटल की निधन जानकारी दी है.
जिस समय गुफी पेंटल की तबियत बिगड़ी थी तब वह फरीदाबाद में थे, इसके बाद उन्हे फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके बाद उन्हें मुंबई में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है आज शाम 4 बजे मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
View this post on Instagram
गूफी पेंटल ने फिल्म ‘रफू चक्कर' से डेब्यू किया
गूफी पेंटल ने 1975 में 'रफू चक्कर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. गूफी 80 के दशक में वे कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए. किंतु, गूफी को असली पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो 'महाभारत' से मिली थी. शो में गूफी पेंटल ने शकुनि मामा का किरदार निभाया था. इसके बाद गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में नजर आए थे.
कैसे अर्मी जवान से शकुनि बने- गूफी पेंटल
मीडिया इंटरव्यू के मुताबिक गूफी पेंटल एक्टिंग में आने से पहले वह अर्मी में थे. उन्होनें भास्कर में दिए इंटरव्यू में कहा- 1962 में भारत-चीन के बीच जब युद्ध चल रहा था, तब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. युद्ध के दौरान भी कॉलेज में आर्मी की भर्तियां चल रही थीं. मैं हमेशा से आर्मी में जाना चाहता था. पहली पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी.