कॉलेज के दिनों में अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सरगुन मेहता चंडीगढ़ की है. उन्हें बचपन से ही अभिनय में रूचि थी. हिंदी टीवी शो के अलावा उसने कई पंजाबी फिल्में भी की और अवार्ड जीते. हिंदी धारावाहिक 12/24 करोलबाग से वह चर्चित हुई और कई धारावाहिकों में सफलता पूर्वक काम किया. उसने अभिनय के अलावा एंकरिंग और कई रियलिटी शो में भी भाग लिया है.
पहली हिंदी सीरियल 12/24 करोलबाग के दौरान सरगुन अपने कोस्टार रविदूबे से मिली प्यार हुआ और शादी की. अभी लॉकडाउन के समय दोनों पति पत्नी घर पर है और व्यस्त जिंदगी की वजह से टाले गए काम कर रहे है. साथ ही दोनों ने सोनी म्यूजिक के लिए एक वीडियो सोंग ‘टॉक्सिक’ बनायीं है, जो पति-पत्नी के रिश्ते के अलग-अलग अनूभूतियों को दिखाते हुए, तकरार और प्यार की एहसास को बताने की कोशिश की गयी है. सरगुन से उसकी अभिनय कैरियर के बारें में बात हुई, पेश है खास अंश.
सवाल-म्यूजिक वीडियो में काम करने की खास वजह क्या है?
कांसेप्ट से भी अधिक बादशाह का गाना पसंद आया.नये तरीके से एक रिश्ते को देखने का नजरिया जो बहुत अलग था, वह बहुत अच्छा लगा. दुनिया में बहुत सारे रिश्ते होते है और हर किसी की सोच और रिश्तों को निभाने का तरीका अलग होता है, जो बहुत प्रभावशाली है, इसके अलावा अभी लॉक डाउन चल रहा है इसमें इसे शूट करना भी घर से ही था, जो एक अच्छा आप्शन हम दोनों के लिए था.
सवाल-ऐसे माहौल में खुद शूट करना कितना मुश्किल था?
बहुत मुश्किल था, क्योंकि नार्मल समय में शूट होता तो 80 या 90 लोगों की टीम होती है. मेकअप करने वाला, कस्ट्युम तैयार करने वाला, शूट करने वाला, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर आदि सब लोग होते है. इसमें घर पर शूट करना था, इसलिए रवि लिख रहा था, डायरेक्ट भी कर रहा था. शूटिंग की पूरी बारीकियों को भी देख रहा था. सौ चीजे ध्यान में रखनी पड़ती थी. हमारे पास लाइट्स नहीं थी, इसलिए जब रौशनी ठीक हो, तभी शूट करना पड़ता था. उसके लिए भी कई बार इंतजार करना पड़ा.