अमेरिका में 2017 में वायरल हुआ #MeToo अब भारत में भी अपने पंख फैला चुका है. इसके जरिए तमाम महिलाओं ने बताया कि कार्यक्षेत्र पर उनका यौन उत्पीड़न, शोषण या बलात्कार किया गया. कुछ महिलाएं अपनी पहचान के साथ सामने आईं, जबकि कुछ ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की. इनमें सबसे ज्यादा संख्या कला और पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वालों की है.
हम आपको बता रहे हैं कि अब तक किन-किन प्रसिध्दी प्राप्त लोगों पर #MeToo के आरोप लग चुके हैं.
नाना पाटेकर
कौन हैं: एक्टर हैं. 'क्रांतिवीर', 'तिरंगा', 'वेलकम', 'काला', 'अब तक छप्पन', 'राजनीति' और 'नटसम्राट' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. पद्मश्री से सम्मानित हैं.
किसने क्या आरोप लगाया: तनुश्री दत्ता ने. 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं. 'आशिक बनाया आपने' और 'चौकलेट' जैसी फिल्मों से फेमस हुईं. मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में तनुश्री द्वारा दर्ज कराई FIR के मुताबिक, '2008 में डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रड्यूसर समी सिद्दीकी ने फिल्म 'हौर्न ओके प्लीज' में एक आइटम सॉन्ग के लिए मुझसे संपर्क किया. पहले मुझे बताया गया कि मुझे गाने में अकेले डांस करना होगा और नाना की एक लाइन अलग शूट की जाएगी. मैंने अश्लील स्टेप न करने की शर्त रखी. शूटिंग के दौरान नाना को सेट पर नहीं होना था, लेकिन वो आए और मुझे स्टेप्स सिखाने के बहाने टच करने लगे. सब लोग देख रहे थे. डायरेक्टर, प्रड्यूसर और कोरियॉग्रफर (गणेश आचार्य) से शिकायत करने पर मुझे बताया गया कि कुछ नए स्टेप जोड़े गए हैं और मुझे नाना के साथ इंटीमेट स्टेप्स करने होंगे. मैं सेट छोड़कर वैनिटी वैन में चली गई और नाना सेट से चले गए. जब मैं वैनिटी वैन से निकली, तो वहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे और उन्होंने मेरी कार पर हमला किया.