इरफान खान (Irfan Khan) की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (angreji medium) 13 मार्च को रिलीज होने वाली है. जिसमें महिलाओं के सपनों को उड़ान देने का मैसेज देने वाले सौन्ग कुड़ी नू नचने दे.. को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड की 7 टॉप एक्ट्रेसेज साथ आई हैं. जिनमें कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, किआरा आडवाणी, कृति सेनन और खुद फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान शामिल हैं.

इरफान बीमारी और उसके इलाज के चलते प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं. उनके सम्मान के लिए भी ये आठ एक्ट्रेसे सामने आई हैं. इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे विशाल ददलानी ने गाया है.

इस बारे में फिल्म के निर्माता दिनेश विजन कहते हैं- बॉलीवुड महज इंडस्ट्री नहीं है. इस तरह के सहयोगी रवैए इसे बेहतर स्थान बनाते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह हमें और हम जैसों को अधिक समर्थन और एक-दूसरे के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा.’

गाने से जुड़ने की वजहों के बारे में यह बता रहीं एक्ट्रेसेस

1. यह गाना हर लड़की की आवाज है. जो कहती है - हमें बस हमारे जैसा रहने दो, जिंदगी का अपने तरीके से लुत्फ उठाने दो. - किआरा आडवाणी

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बापूजी’ के चलते शो के मेकर्स ने सरेआम मांगी माफी, इस बात पर मचा बवाल

2. जब होमी ने मुझे गाना भेजा था तब यह लूप पर था और अब भी है. यह गाना सभी को सुपर हैप्पी करने वाला है. - अनुष्का शर्मा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...