गर्मी मे कुछ ठंडा-ठंडा पीना सबको बहुत पसंद होता है. ऐसे में वर्जिन मोहितो के होते हुए कुछ और क्यों पीना?? नाम पर मत जाइए जनाब और इस गर्मी इसे आजमाईए. यह एक मॉकटेल है जो 5 सामग्री से बनता है, चीनी, नींबू, सोडा, पुदीना, बर्फ. इस पेय मे चीनी की मिठास, पुदीने का स्वाद आता है. आज हम वर्जिन मोहितो बनाने की विधि जानते हैं.
सामग्री
चीनी या पोलो (पेपर मिंट की गोली) – स्वादानुसार
नींबू – 4
Limca या Sprite या सोडा – 1 बोतल ( 250 ml )
पुदीना – 10 पत्ते
बर्फ – कुचली बर्फ
नमक – स्वादानुसार
ये भी पढ़ें- Summer Special: डिनर में बनाएं पनीर अफगानी
विधि
- नींबू को छोटे टुकड़ों मे काट लीजिये और बीज वाला भाग निकाल दीजिये.
- जग मे चीनी या पोलो या पेपर मिंट की गोलियां, नींबू और पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छे से घोल लीजिये.
- अब कुचली हुई बर्फ और नींबू का रस डाल दीजिये.
- उपर से Sprite या Limca या सोडा डाल दे और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये.
(चाहे तो आप और पुदीना डाल सकते है)
- जग मे बर्फ के टुकड़े डाल लीजिये.
आपका वर्जिन मोहितो बनकर तैयार है, इसे ठंडा पीये.